टीवी सीरियल ‘जमाई राजा’ की बहुत कम समय में दर्शक संख्या बढ़ाती जा रही है। टीआरपी लिस्ट में भी शो को संतोषजनक जगह मिला है। लेकिन जमाई राजा से पहचान बनाने वाली शाइनी दोशी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। इस बार वह अपनी लव जीवन को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। शाइनी दोशी इस समय वियतनाम में छुट्टियां मना रही हैं। शाइनी दोशी ने अपनी कुछ शानदार फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की हैं।
खूबसूरत एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने अपने फैंस को बताने के लिए हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड लवेश के साथ वियतनाम की फोटोज़ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में इन दोनों की जोड़ी खूबसूरत लग रही है। शाइनी व लवेश दोनों प्यार में पागल दिखते हैं। आमतौर पर तो शाइनी अपनी व्यक्तिगत जीवन को लेकर कुछ भी बात करने से मना कर देती हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी फोटोज़ शेयर की हैं।
अगर आपको नही पता तो बता दे कि बीते दिनों शाइनी व लवेश के संबंध के बारे में सभी को जानकारी प्राप्त हुई थी। शाइनी इस समय लवेश को डेट कर रही हैं। शाइनी ने जो फोटोज़ शेयर की हैं उनपर उनके चाहने वालों ने शुभकामनाएं देना भी प्रारम्भ कर दिया है। त्यौहारों को एक साथ मनाने से लेकर पार्टियों में जाने तक, लव व शाइनी अपने संबंध को लेकर बहुत ज्यादा मुखर लगते हैं। शाइनी को घूमने-फिरने का बहुत ज्यादा शौक है। वह समय मिलते ही कहीं न कहीं घूमने निकल जाती हैं। बता दें शाइनी दोशी ने वर्ष 2013 में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बने टेलीविज़न शो ‘सरस्वतीचंद्र’ में कार्य किया था। इस शो में उनके साथ कुसुम देसाई, जेनिफर विंगेट की बहन की किरदार निभाई थी। इसके बाद में शाइनी दोशी को ‘जमाई राजा’ में रवि दुबे के साथ मुख्य किरदार के लिए साइन किया गया।