Breaking News

बालों की ड्राईनेस से राहत पाना चाहती है तो बालो में मेहंदी लगते वक्त मिलाए ये चीज़

पुराने समय से ही महिलाएं हाथों के साथ बालों पर मेहंदी का इस्तेमाल करती आई है। यह बालों को नेचुरल कलर देती है लेकिन इससे कई महिलाओं केबाल ड्राई हो जाते है। ऐसे में अगर इसमें सही चीजें मिलाकर लगाई जाएं तो यह बालों को नमी पहुंचाने के साथ सिल्की, सॉफ्ट और शाइनी भी करती है। तो चलिए आज हम आपको दादी मां के एक घरेलू नुस्खे के बारे में बताते है। जिसे मेहंदी में डाल कर लगाने से बालों की ड्राईनेस की समस्या से राहत मिलने के साथ बालों को पोषण भी मिलेगा।

हेयर पैक बनाने की सामग्री

हिना पाउडर (मेहंदी)- 4 टेबलस्पून
नारियल का दूध- 1 कप
विटामिन ई कैप्सल- 2
जैतून का तेल- 4 टेबलस्पून

हेयर पैक बनाने की विधि

– सबसे पहले नारियल के दूध को हल्का सा गर्म करें। – अब एक बाउल में हिना पाउडर, नारियल का दूध डाल कर अच्छे से मिक्स करें। बाजार से कैमिकल वाली मेहंदी लेने की जगह ऑर्गेनिक और कैमिकल फ्री हिना का इस्तेमाल करें।
– अब इसमें आलिव ऑयल मिलाएं।
– तैयार मिश्रण को 1 घंटे के लिए ढक कर रख दें। ऐसा करने से मेहंदी फूल और डार्क हो जाएगी।
– बालों में ज्यादा शाइन लाने के लिए इसमें ½ कप चाय की पत्ती का पानी मिक्स कर सकते है।
– अब इसमें विटामिन ई के कैप्सूल डालें।

आपकी मेहंदी बालों पर लगने के लिए तैयार है।

हेयर पैक को लगाने का तरीका

– इसे हेयर पैक को बालों की जड़ों से लगाते हुए लेंथ तक लगाएं। सारी मेहंदी लग जाने के बाद बालों का जूड़ा बना लें।
– इस पैक को 1 घंटे या आप चाहे तो सूखने तक रख सकते है।
– बाद में बालों को माइल्ड शेम्पू और कंडीशनर से धो लें।

इस हेयर पैक को शुरू में हफ्ते में 1 बार लगाएं। जब बालों की ड्राईनेस खत्म हो ये सिल्की, स्मूद और शाइनी होने लगे तो इसे 15 दिन में एक बार और फिर महीने में 1 बार लगा सकते है।

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...