अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज एक बैंक के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। ईद से पहले हुयी इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। शहर में घातक हमलों की एक श्रृंखला और इसी इलाके में ट्रक बम विस्फोट की घटना के तीन महीने के बाद यह हमला हुआ है। ट्रक बम विस्फोट में करीब 150 लोग मारे गये थे।
यह बम विस्फोट काबुल बैंक के बाहर हुआ जहां पर आमतौर पर सुरक्षा बलों और सरकारी कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया, ‘‘आज के आतंकवादी हमले में हालिया खबर के मुताबिक, एक गार्ड सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और आठ नागरिक घायल हो गये।’’ तालिबान ने बाद में सोशल मीडिया के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली। यह विस्फोट आज सुबह उस समय हुआ जब इस सप्ताह मनाये जाने वाले ईद-उल-अजहा अवकाश से पहले कई कर्मचारियों के वहां अपना वेतन लेने के लिए आने की संभावना थी।
Tags Afghanistan Eid al-Ajha Home Ministry Kabul Kabul Kabir
Check Also
इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली एक और याचिका दायर, कट्टरपंथी संगठन बताया; विवाद बढ़ा
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच सुप्रीम कोर्ट में एक ...