Breaking News

सड़क हादसे का शिकार हुआ दुनिया का नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी, ड्राइवर की मौके पर मौत

मौजूदा विश्व चैंपियन और दुनिया के नंबर-1 पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट खिताब जीतने के बाद सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। पुलिस और बैडमिंटन अधिकारियों ने कहा कि 25 वर्षीय मोमोटा को मामूली चोटें आई है और उनकी हालत स्थिर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना तड़के व्यस्त हाईवे पर उस समय हुई जब ये सब लोग वैन में कुआलालम्पुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहे थे।

तभी रास्ते में एक लॉरी ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें मोमोटा के कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वैन में अन्य लोग भी सवार थे। इनमें ग्रेट ब्रिटेन बैडमिंटन कोर्ट अधिकारी विलियम थॉमस, जापान के सहायक कोच हिरायामा यु और फिजियोलोजिस्ट मोरीमोटा आर्कीफुकी भी भी शामिल थे। ये सभी घायल हो गए हैं और इन्हें पास के एक अस्पताल में पहुंचाया गया है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि मोमोटा को नाक, होठ और चेहरे पर चोट लगी है जबकि तीन अन्य के हाथ और अन्य जगहों पर चोटें आई है। मलेशिया के खेल मंत्री सैयद सादिक ने कहा है कि सभी चारों घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छी सुविधाएं दी जा रही है और उनकी स्थिती पर करीबी नजर रखी जा रही है। मलेशिया बैडमिंटन संघ के महासचिव केनी गोह ची कीओंग ने कहा कि मोमोटा और उनकी वापस जापान लौट गए हैं।

मोमोटा ने रविवार को ही डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को हराकर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...