कानपुर। मुंबई के सीरियल बम धमाकों में शामिल आतंकी डॉ. मोहम्मद जलीस अंसारी का एक साथी शुक्रवार दोपहर लखनऊ में ही हाईकोर्ट के पास उसका इंतजार कर रहा था। उसके साथ ही जलीस को संतकबीर नगर होते हुए नेपाल जाना था। एसटीएफ जलीस को लेकर जब तक वहां पहुंची, वह फरार हो गया। पुलिस अब जलीस के मोबाइल में मिले नंबरों की पड़ताल में जुटी है ताकि कानपुर, लखनऊ व यूपी के अन्य शहरों में उसके कनेक्शन का पता लगाया जा सके। शनिवार को एटीएस मुंबई की टीम ट्रांजिट रिमांड पर जलीस को लेकर मुंबई रवाना हो गई।
मुंबई के साथ ही अजमेर सीरियल बम धमाकों में शामिल रहा आतंकी डॉ. जलीस 26 दिसंबर को अजमेर जेल से 21 दिन की पैरोल पर छूटकर अपने घर मुंबई गया था। पैरोल अवधि खत्म होने से एक दिन पूर्व 16 जनवरी को वह फरार हो गया। बेटे जैद की सूचना पर मुंबई पुलिस ही नहीं बल्कि देश भर की खुफिया एजेंसियों के माथे पर बल पड़ गए थे। देश भर में रेड अलर्ट जारी किया गया था। एटीएस मुंबई ने उसके यूपी की ओर जाने की आशंका जताई थी। एसटीएफ, जीआरपी व एटीएस टीम की सतर्कता के चलते शुक्रवार दोपहर कामयाबी मिली। एसटीएफ ने रेलबाजार के फेथफुलगंज की मस्जिद के पास से उसको गिरफ्तार कर लिया।
Tags Terrorist Dr. Mohammed Jalis Ansari The terrorist jalis's companion was waiting in Lucknow लखनऊ में इंतजार कर रहा था आतंकी जलीस का साथी
Check Also
मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर
संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...