Breaking News

पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा अवैध पटाखे का जखीरा

देवरिया। देवरिया जिले मे गुरूवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर पटाखो का जखीरा बरामद किया बरामद पटाखो की कीमत करीब दस लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है यह पटाखे अवैध रूप से तैयार कर दिपावली के अवसर पर बाजार मे खपाये जाने थे दशहरा व दिपावली करीब आते ही पटाखे का अवैध कारोबार तेज होने लगा है तस्कर चुनिदा स्थानो पर बडी संख्या मे पटाखे एकत्र कर रहे है रामपुर कारखाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नौतन हथियागढ गांव मे अवैध पटाखो की खेप पहुंच चुकी है मामले की जानकारी होते ही एसपी राजीव मल्होत्रा ने तरकुलवा,बघौचघाट रामपुर कारखाना के एसओ के नेतृत्व मे छापेमारी करने का निर्देश दिया तीनो थाने की पुलिस ने करीब दो घंटे तक नौतन हथियागढ गांव मे संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया इस दौरान आधा दर्जन मकानो मे टीम को भारी मात्रा मे पटाखे का जखीरा मिला मौके से बडे पैमाने पर पटाखा बनाने का सामान भी बरामद हुआ है बरामद पटाखो को एक डीसीएम,एक पिकप व एक लोडर मे भरकर रामपुर कारखाना थाने पर लाया गया इस मामले मे पुलिस ने चार लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है हिरासत मे लिए गये लोगो के पास पटाखा बनाने का कोई लाईसेंस नही है पुलिस के अनुसार बरामद पटाखो की कीमत दस लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है सूत्रो की माने तो यहा से पटाखा बनाकर पूरे जिले मे उसकी सप्लाई की जाती है यदि कोई दुर्घटना हो जाय तो बरामद पटाखा पूरा गांव उडाने को काफी था पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

 

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...