Breaking News

6.8 तीव्रता वाले जोरदार भूकंप के झटकों से हिला तुर्की, 18 लोगों की मौत, 553 घायल

तुर्की के पश्चिमी प्रांत एलाजिग में शुक्रवार रात को आये 6.8 तीव्रता वाले जोरदार भूकंप के झटकों के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18 हो गई हैं और करीब 553 घायल हुए है। गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप तुर्की के एलाजिग प्रांत में शुक्रवार रात को स्थानीय समय अनुसार 8 बजे कर 55 मिनट पर आया। भूकंप के झटके इतने शक्तिशाली थे कि पड़ोस के प्रांत मालत्या में भी महसूस किये गए।

सुलेमान ने पत्रकारें से बातचीत में कहा, भूकंप से हुए नुकसान के कारण एलाजिग में 13 और मालत्या में पांच लोगों की मौत हो गयी है जबकि 553 लोगों को किसी न किसी चिकित्सक सहायता के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले उन्होंने बताया था कि शुरुवाती रिपोर्ट्स में भूकंप के कारण चार या पांच इमारतें ढह गयी है और करीब दस इमारतों को नुकसान पंहुचा है। उल्लेखनीय है कि तुर्की अधिक भूकंप संभावना वाले क्षेत्र में आता है जिसके चलते अक्सर भूकंप के बड़े झटके आते रहते है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...