Breaking News

मामूली बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स 150 अंक से अधिक मजबूत

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 150 अंक से अधिक मजबूत हुआ। सेंसेक्स में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी एचडीएफसी का शेयर मजबूत होने से बाजार में तेजी आई। एचडीएफसी के तिमाही वित्तीय परिणाम बेहतर रहने से कंपनी का शेयर चमका। शुरू में इसमें उतार-चढ़ाव रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयर वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में शुरूआती कारोबार 200 अंक का उतार-चढ़ाव आया। बाद में यह 97.09 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,252.21 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयर वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 29.20 अंक यानी 0.24 प्रतिशत मजबूत होकर 12,148.20 अंक पर रहा।

सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी में सर्वाधिक 2 प्रतिशत की तेजी आयी। कंपनी का लाभ दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में करीब चार गुना बढ़कर 8,372.5 करोड़ पहुंचने की खबर से इसके शेयर में तेजी आयी। इसके अलावा हीरो मोटो कार्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, सन फार्मा, एसबीआई, बजाज आटो और एचडीएफसी बैंक भी लाभ में कारोबार कर रहे है।

वहीं पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और एचयूएल में शुरूआती कारोबार में गिरावट रही।

कच्चे तेल के दाम में नरमी तथा घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 6 पैसे मजबूत होकर 71.37 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार चीन में कोरोना विषाणु के फैलने का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने की आशंका है। इसके कारण रुपये का कारोबार सीमित दायरे में रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 71.37 पर खुला। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.43 पर बंद हुआ था।

इस बीच, घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। शुरूआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 84 अंक की तेजी के साथ 41,239.12 तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.80 अंक की बढ़त के साथ 12145.80 अंक पर कारोबार कर रहा था। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.61 प्रतिशत टूटकर 58.96 डॉलर प्रति बैरल रहा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...