Breaking News

जेल मंत्री जय के बयान पर अखिलेश ने जताई हैरानी, कहा:’नेताओं को पढ़ा लिखा होना…’

यूपी की योगी सरकार में जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी के बयान के बाद विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है। जेल मंत्री जय के बयान पर सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने हैरानी जताई है। सपा अध्यक्ष यादव ने इसका जवाब देते हुए योगी सरकार के मंत्री पर प्रश्न भी उठाए हैं।

दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश सरकार में मंत्री रहे शैलेन्द्र यादव ललई की बड़ी माता के निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने उनके बड़े पिता पारस यादव के घर जौनपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के प्रश्नों के उत्तर देते हुए जेल मंत्री जय के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने सीतापुर में कहा है कि नेताओं को पढ़ा लिखा होना आवश्यक नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि पढ़े लिखे लोग माहौल खराब करते हैं। इसके जवाब में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि एक मंत्री को शिक्षित होना चाहिये। जब वो शिक्षित होगा तभी तो प्रदेश व देश का पूर्व रूप से विकास करेगा। भारतीय जनता पार्टी में ऐसे-ऐसे मंत्री पड़े हैं तो अन्दाजा लगाया जा सकता है कि वो कितना विकास करेंगे।

About News Room lko

Check Also

43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया अनावरण

अयोध्या। अयोध्या में आयोजित होने वाले 43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का उत्तर ...