भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 3-0 से आगे है. टीम इंडिया पहले ही सीरीज जीत चुकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जिन खिलाड़ियों को अभी तक न्यूजीलैंड में शुरूआत के तीन मैचों टीम में जगह नहीं मिली है उन्हें बाकी के दो मैचों में मौका दिया जा सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा मुकाबला जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा,’हम सीरीज जीत गए हैं. अब कुछ अच्छे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी.’ विराट कोहली से इस बयान से साफ है कि चौथे मुकाबले में प्लेइंल इलेवन में बदलाव होगा. ऐसे में सवाल है कि आखिरी किस खिलाड़ी की जगह कौन सा खिलाड़ी टीम में आएगा.
सलामी बल्लेबाजों की बात करें को केएल राहुल और रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए पारी की शुरूआत कर रहे है. उम्मीद है कि इन क्रम को नहीं छेड़ा जाएगा जबकि विराट कोहली, श्रेयस अय्यर को भी टीम में बनें रहेंगे. हालांकि उम्मीद है कि शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है.