Breaking News

इन्डोनेशिया में मूसलाधार बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ से भूस्खलन ने मचाई भारी तबाही

इन्डोनेशिया के उत्तरी क्षेत्र सुमात्रा प्रांत में मूसलाधार बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ के बाद भूस्खलन ने बहुत तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे जगह पर आश्रय लेने को मजबूर होना पड़ा। स्थानीय आपदा प्रबंधन ने गुरुवार को इसकी खबर देते हुए बताया है कि बाढ़ के कारण बिजली सेवा प्रभावित हुआ है और शहर की सड़कें और घरों को खासा हानि हुई।

मीडिया रिपोर्ट में बताया कि उत्तरी सुमात्रा में इस हफ्ते निरंतर मूसलधार बारिश होने की वजह से काफी तबाही हुई है। निरंतर बारिश के कारण तपनुली जिले में नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया और फिर देखते ही देखते आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है। तपनुली आपदा प्रबंधन के प्रमुख ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि नदी के आसपास बने कच्चे व युवती के मकान बह गए।

आपको बता दें कि इस महीने इन्डोनेशिया में रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई है। बारिश के बाद भूस्खलन के कारण कई राज्यों में लोगों की मौत की खबरें सामने आई है। जकार्ता और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश के बाद भूस्खलन से अब तक 70 की मौत हो चुकी है।

About News Room lko

Check Also

यूरोप में इटली को महत्वपूर्ण साझेदार मानता है भारत- जयशंकर

रोम। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सोमवार को यहां एमईडी मेडिटेरेनियन डायलॉग (भूमध्यसागरीय वार्ता) ...