चौरीचौरा/गोररवपुर । चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव में मारपीट के बाद व्यापारी मदनलाल वर्मा की मौत को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला,राजेश वर्मा,प्रशांत जायसवाल,संजय वर्मा,सूरज गुप्ता ने व्यापारी प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी आलोक शर्मा जी एसपी क्राइम गोरखपुर को पत्र देकर रितेश वर्मा पुत्र मदनलाल वर्मा के साथ निष्पक्ष जांच व रितेश वर्मा के परिवार को सुरक्षा प्रदान कर लाइसेंसी असलहा बनवाने की मांग की। पत्रक में कहा गया है कि मदनलाल वर्मा के घर में घुसकर कृष्ण प्रताप साहनी उर्फ चंदन साहनी मदनलाल वर्मा के लड़की के साथ बदसलूकी करने लगा मदनलाल वर्मा अपनी लड़की के बचाव में भागे भागे आए तब तक कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ चंदन साहनी के पिता प्रयाग साहनी व उनकी माता तारामती साहनी मिलकर मदनलाल वर्मा को लाठी और लोहे की रॉड से मारना शुरू किया जिससे उनके हाथ पैर टूट गए और प्रयाग साहनी ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर के बट से मदन लाल वर्मा के सर पर मारा जिससे मदनलाल वर्मा तुरंत बेहोश हो गए । घर के लोग तुरंत मदनलाल वर्मा को गोरखपुर हॉस्पिटल ले गए जहां कुछ दिनों के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई स चंदन साहनी को तो पुलिस ने पकड़ कर जेल में बंद कर दिया लेकिन उनके पिता आज भी जेल के बाहर होकर रितेश वर्मा को धमकी दे रहे हैं अभी तो तुम्हारा बाप मारा गया अब तुम मारे जाओगे स नोडल अधिकारी ने व्यापार मंडल के लोगों को आश्वासन दिया की शीघ्र निष्पक्ष कार्रवाई होगी ।
Tags All India Trade Board Chauri chaura Gorevpur Riteish Verma
Check Also
जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह
अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...