Breaking News

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, देशवासियों को दी लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं

चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी दिनचर्या अनुसार बुधवार प्रातःकाल गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन पूजन किया और प्रदेशवासियों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी।

प्रातःकाल पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। कुछ वक्त गौ शाला में भी रहे। मुख्यमंत्री अपनी समस्या लेकर आए कुछ फरियादियों से भी मिले और समस्या निस्तारण का आश्वाशन दिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा अन्नदाता किसानों के अथक परिश्रम, नई फसल और पालनहार प्रकृति के प्रति आभार व आनंदपूर्ण अभिव्यक्ति के पर्व लोहड़ी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लाए और समाज में बंधुत्व की भावना का विकास करे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...