किसी ने किसी मुद्दे पर हमेशा हिन्दुओं को कोसने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सोमवार को अचानक हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। केजरीवाल को हनुमान चालीसा पढता देख लोग हैरान नहीं हुए? क्योंकि दिल्ली का विधानसभा चुनाव सर पर है, इसलिए हिन्दुओं का लुभाना तो जरुरी है।
केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा की, अच्छे समय में नवाज अदा करने वाले केजरीवाल को बुरे समय में हनुमान जी याद आते हैं।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा की, सुना है आज केजरीवाल जी एक TV चैनल पर हनुमान चालीसा पाठ करने लगे थे!…? पात्रा ने कहा, केजरीवाल अपने अच्छे समय में नमाज़ अदा करते है..और जैसे ही दिल्ली चुनाव में बुरा समय का आभास हुआ।..हनुमान चालीसा पढ़ने लगे।..वेसे बुरे समय में हनुमान जी ही याद आते है..है ना?
दरअसल केजरीवाल ने दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए पहले शाहीन बाग़ प्लान बनाया, लेकिन जब वो प्लान फेल होने लगा तो हनुमान चालीसा गाने लगे। केजरीवाल ने सोमवार को न्यूज़ 18 इण्डिया न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ किया।