Breaking News

भोपाल में एक परिवार में कोरोना के 3 संदिग्ध मरीज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज पाए गए है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, “भोपाल का एक परिवार पिछले दिनों ही चीन से लौटा है।

यह परिवार चीन घूमने गया था, इस परिवार के तीन सदस्य खांसी, गले में खरास व बुखार के लक्षण पाए जाने पर स्वयं एम्स अपना परीक्षण कराने पहुंचे। उन्हें एम्स के एक अलग वार्ड में रखा गया है, साथ ही उनके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।”

ज्ञात हो कि, राज्य में पिछले दिनों उज्जैन सहित अन्य स्थानों पर संदिग्ध मरीज पाए गए हैं, उनके नमूने जांच के लिए पुणे भेजे गए है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है और आम लोगों को जुकाम, बुखार आदि होने पर अस्पताल जाकर परीक्षण कराना चाहिए, मगर घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

मणिपुर में अफस्पा कानून का विरोध शुरू, हिंसा के बाद से छह इलाकों में हुआ है लागू

इंफाल। मणिपुर के कई इलाकों में केंद्र सरकार द्वारा फिर से अफस्पा कानून लागू करने ...