Breaking News

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में देखने को मिला ये बड़ा बदलाव

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती ग्राहकी उतरने से सोना गुरुवार को 90 रुपये टूटकर 43,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 40 रुपये की गिरावट के साथ 48,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.75 डॉलर चढ़कर 1,649.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1,649.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते मामलों से पूँजी बाजार में निवेशकों का विश्वास कम हुआ है और उन्होंने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया। इससे सोने में तेजी रही।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.15 डॉलर की मजबूती के साथ 18.04 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 90 रुपये टूटकर 43,820 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 43,650 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,200 रुपये पर स्थिर रही।

चाँदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। चाँदी हाजिर 40 रुपये फिसलकर 48,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। यह 18 फरवरी के बाद का निचला स्तर है। चाँदी वायदा भी 96 रुपये उतरकर 46,984 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर टिके रहे।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 43,820 रुपये

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….43,650 रुपये

चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..48,500 रुपये

चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..46,984 रुपये

सिक्का लिवाली प्रति इकाई ………970 रुपये

सिक्का बिकवाली प्रति इकाई……..980 रुपये

गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………31,200 रुपये

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...