Breaking News

खेत से लौट रहे किसान को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत से परिवार में मचा कोहराम

एटा:  एटा के मलावन थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह खेत से लौट रहे किसान की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

गांव हरचंदपुर कला निवासी कप्तान सिंह (60) रोज की तरह बृहस्पतिवार को सुबह खेत पर फसल देखने गए थे। वहां से लौट रहे थे। उसी समय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास काम कर रहे लोगों ने सूचना घर पर दी तो मौके पर पहुंचे परिजन हाईवे की एंबुलेंस से उनको लेकर मेडिकल कॉलेज आए। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्राम प्रधान सुरजीत सिंह ने बताया कि कप्तान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। अपनी व दूसरों के खेतों में फसल उगाकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। दो बेटियां व एक छोटा बेटा है। एक बेटी की शादी कर दी और दूसरी बेटी शादी के लिए है। इनका भरण-पोषण करने वाला कोई नहीं है।

About News Desk (P)

Check Also

जमीन पर बैठ खुद से ऑक्सीजन ले रहा मरीज…वीडियो वायरल, पूर्व सीएम ने किया तंज

आजमगढ़: आजमगढ़ के जिला मंडलीय चिकित्सालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो ...