Breaking News

विपक्ष को करारा जवाब देने में जुटी सरकार

लखनऊ। विधानसभा सत्र छोटा जरूर है लेकिन खासा महत्वपूर्ण होगा। सरकार ने अपनी ओर से विपक्षी हमलों का जवाब देने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा में दूसरा अनुपूरक बजट पास कराया जाना है। इसी में विपक्ष द्वारा कानून-व्यवस्था खासतौर पर उन्नाव कांड पर सरकार को घेरने की तैयारी है।

इसके लिए सदस्यों द्वारा सदन में उठाए गए मुद्दों का जवाब संबंधित अफसरों को उसी दिन तैयार करना होगा ताकि मुख्यमंत्री जब सदन में अपनी बात कहें तो सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों का सटीक जवाब दे सकें। खासतौर पर विपक्षी दलों के सदस्यों के आरोपों पर भी विभागों से सही आंकड़े जुटाने को कहा गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव आलोक कुमार ने सभी अपर मुख्य सचिवों व सचिवों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि अपने विभाग के किसी वरिष्ठ अधिकारी को निर्देशित करें कि वह सदन में उपस्थित रह कर माननीय सदस्यों द्वारा उठाए गए बिंदुओं को नोट कर एक टिप्पणी उसी दिन सीएम कार्यालय को उपलब्ध कराएं, जिससे मुख्यमंत्री संबोधन में उसका उपयोग कर सकें। विधानसभा सत्र 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इसमें अनुपूरक अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कई मुद्दे उठेंगे।

 

About Samar Saleel

Check Also

नीट पेपर लीक मामले में विपक्ष हमलावर, सपा नेता रज्जन पांडे ने उठाए सवाल

लखनऊ। नीट पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर है। पूरे ...