Breaking News

सीएमएस चौक कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल चौक कैम्पस द्वारा सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित ‘वार्षिक समारोह’ में विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों से विश्व एकता व विश्व शान्ति का जोरदार अलख जगाया। स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व संसद, गीत-संगीत, नृत्य, भाषण, लघु नाटिका आदि की मनोहारी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

‘पूरी दुनिया कह रही थी वह फॉर्म में नहीं हैं…’, विराट को लेकर रिजवान के बयान पर आ जाएगी हंसी

इससे पहले मुख्य अतिथिडॉ हीरालाल (सीईओ, स्टेट लेवल नोडल एजेन्सी, परती भूमि विकास विभाग) ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ हीरालाल ने कहा कि उद्देश्यपूर्ण शिक्षा बालक को व्यक्तिगत तथा सामाजिक दोनों क्षेत्रों में रचनात्मक विकास हेतु प्रेरित करती है।

उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक उत्थान के कार्यों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन (Prof Geeta Gandhi Kingdon) ने इस अवसर पर कहा कि स्कूल पर बालक को एक अच्छा इंसान बनाने की नैतिक जिम्मेदारी होती है और यह कार्य अभिभावकों के सहयोग से ही संभव है।

सीएमएस का लगातार यही प्रयास है कि हम छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा व उनकी क्षमताओं को विकसित कर उन्हें समाज का एक आदर्श नागरिक बनायें।इस अवसर पर अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए सीएमएस चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या अदिति शर्मा ने कहा कि यदि समाज में सार्थक और स्थायी परिवर्तन उत्पन्न करना है तो शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ना ही होगा। उन्होंने छात्रों की हौसलाअफजाई करने के लिए अभिभावकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

About reporter

Check Also

जयशंकर की डेनमार्क यात्रा, हरित परिवर्तन और रणनीतिक सहयोग पर फोकस

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) 20 मई को डेनमार्क ...