गांधीनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने आज राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कांग्रेस के सारे पद छोड़ दिये साथ ही पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया। अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पार्टी में नहीं जाउंगा। उन्होंने गुजरात में विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देने का ऐलान भी किया।
वाघेला ने कहा कि उन्हें ‘‘24 घंटे पहले’’ कांग्रेस से निकाल दिया गया है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं। अपने 77वें जन्मदिन पर समर्थकों की सभा के दौरान उन्होंने उक्त घोषणा की। गौरतलब है कि उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें पहले से ही लगायी जा रही थीं। वाघेला ने करीब दो दशक पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था।
Tags Congress Former Chief Minister Shankar Singh Vaghela Gandhinagar Gujarat Senior Leader
Check Also
हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...