Breaking News

एक लाख रुपये का इनामी बदमाश टुन्ना मुठभेड़ में ढेर

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के रिंग रोड के किनारे फरीदपुर गांव के समीप मंगलवार की रात में वाराणसी एसटीएफ ने मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश राजेश दुबे उर्फ टुन्ना को ढेर कर दिया। शातिर बदमाश गाजीपुर के अलीपुर बनगांवा का निवासी था। उस पर गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, बस्ती, समेत मेदनी नगर झारखंड में हत्या व लूट समेत विभिन्न मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। टुन्ना 21 अक्टूबर 2017 को हुई दैनिक जागरण के पत्रकार राजेश मिश्र की हत्या में भी शामिल था। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सारनाथ होते हुए कहीं जाने वाले हैं। एसटीएफ ने ¨रग रोड के आसपास घेरेबंदी की। थोड़ी देर में एक बाइक आती दिखी। बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ ने भी हथियारों का मुंह खोल दिया। क्रॉस फाय¨रग में एक गोली एसटीएफ के सिपाही विनोद कुमार को लगी। इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव बाल-बाल बचे, फाय¨रग के दौरान एक गोली उनके बुलेट प्रूफ जैकेट पर जा लगी। दोनों तरफ से लगातार गोलियां चलती रही। थोड़ी देर में बदमाशों की तरफ से फाय¨रग बंद हो गई। एसटीएफ ने पास जाकर देखा तो एक बदमाश जमीन पर पड़ा था, उसकी सांस थम चुकी थी। इस बीच उसका साथी बाइक लेकर भाग निकला। वहीं घायल सिपाही को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसको खतरे से बाहर बताया। तीन साल पहले पेशी के दौरान फरार हुआ था टुन्ना जागरण संवाददाता, वाराणसी रू अपराध जगत में कदम रखने के बाद राजनैतिक शरण मिली तो टुन्ना का नाम वर्ष 2000 में हत्या-लूट व रंगदारी समेत कई अपराधों में सामने आया। वर्ष 2017 में पुलिस के हाथ आया भी तो गाजीपुर कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर फरार हो गया। उसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी।

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...