Breaking News

महिलाओं को राज्य के विकास से भी जोड़े: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य महिला आयोग को सलाह दी है कि वह महिलाओं को सिर्फ सशक्त न करे बल्कि उन्हें राज्य के विकास से भी जोड़े और योजनाओं के प्रति जागरूक करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की अनदेखी कर किसी भी समाज का विकास नहीं हो सकता। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया तो प्रदेश में लिंगानुपात बेहतर हुआ है।

मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राज्य महिला आयोग के जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उन्होंने आयोग को नसीहत दी कि जनसुनवाई के साथ वह सरकारी योजनाओं को जनता के बीच तक पहुंचाए। आयोग जिला स्तर से लेकर जमीनी स्तर पर टीम तैयार करे। सरकारी योजनाओं से भी लोगों को सशक्त किया जाए। महिलाओं को उज्ज्वला योजना और स्वच्छता अभियान आदि के बारे में बताया जाए, उसे गैस सिलेण्डर या शौचालय दिलाने के प्रयास किए जाएं, ये असली सशक्तीकरण होगा। उन्होंने कहा कि सरकार 1090, 112 व 181 हेल्पलाइन इंटीग्रेट कर महिलाओं के लिए चला रही है लेकिन समीक्षा में सामने आया कि केवल 5 जिलों से ही शिकायतें आ रही हैं। 70 जिलों में महिलाओं को इसकी जानकारी ही नहीं।

About Samar Saleel

Check Also

मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ...