Breaking News

सरकारी नल पर पानी भरने गईं दो बहनों पर दीवार गिरी, मलबे में एक की मौत, दूसरी घायल

बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के ग्राम दियोरीजीत में शुक्रवार दोपहर दो मासूम बहनों के ऊपर कच्ची दीवार ढह गई, जिससे दबकर छह साल की बच्ची स्वाति की मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन नन्ही उर्फ रावी (3) घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्राम दियोरीजीत निवासी अरविंद के तीन बच्चे हैं। उनमें एक बेटा और दो बेटियां हैं। बेटी स्वाति और नन्ही उर्फ रावी शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे अपने घर के सामने गली में सरकारी नल पर पानी भरने गईं थीं। उन्होंने कमंडल में पानी भर लिया था और पानी लेकर घर आ रही थीं।

घर लौटते वक्त उनके पड़ोसी मोहम्मद नसीम के घर की पिछली दीवार दोनों बच्चियों पर भरभराकर गिर गई, जिससे दोनों दब गईं। यह देखकर मोहल्ले के लोग दौड़कर आ गए। उन्होंने मलबा हटाना शुरू कर दिया।दोनों बहनों को बाहर निकाला गया। स्वाति की मौत हो गई, जबकि नन्ही उर्फ रावी घायल हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसकी सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। स्वाति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

About News Desk (P)

Check Also

यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने ससुर समेत नौ लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा, लगाए ये आरोप

बरेली:  बरेली की यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने अपने ससुर हरीश नायक पर एक और मुकदमा ...