बॉलीवुड में अपने दमदार एक्टिंग के कारण फेमस होने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने हाल ही में प्लास्टिक के बारे में बात की है.उनका बोलना है कि, ”सभी सिंगल यूज वाले प्लास्टिक का उपयोग करना बंद कर दिया जाए. अभिनेत्री ने जलवायु बदलाव योद्धा की तरह इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने शब्दों को साझा किया.”
जी हाँ, हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है व आप देख सकते हैं इसमें वह एक कांच की बोतल से शेक पीती नजर आ रही हैं.वहीँ जिस स्ट्रॉ से वह शेक पी रही हैं, वह रीयूजएबल है.
ऐसे में इसे ही शेयर कर अभिनेत्री ने लिखा है, ”हर दिन एक नया दिन होता है, व जिंदगी ज्यादा कुछ नहीं, बल्कि वह छोटे कदम ही है, जिन्हें हम हर दिन लेते हैं. मैं हैशटैगसिंगलयूजप्लास्टिक के उपयोग से बचने की प्रयास कर रही हूं, आपको भी ऐसा करना चाहिए, साथ मिलकर हम इस संसार को व बेहतर बना सकते हैं.”
इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अभिनेत्री एक क्लाइमेट चेंज वारियर भी हैं व वह सोशल मीडिया के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध आर्टिक्ल लिखती रहती हैं.भूमि आए दिन अपनी नई नयी ऐसी तस्वीरों को शेयर कर देती हैं जो उनके फैंस को दीवाना बना देती है.बीते दिनों ही वह ग्रीन बिकिनी में लाइमलाइट में आईं थीं।