उरई। योगी सरकार के 5 वर्ष पूरे होने को है जिसमें सरकार के द्वारा विकास के दावे निरंतर किए जा रहे हैं और कई जगह काम कराया भी गया है। परंतु न्याय पंचायत ईटों का ग्राम ईंटों विकास की वाट जोह रहा है। आलम यह है कि वर्तमान ग्राम प्रधान के घर के सामने की ही रोड पर जाने वाली सड़क तालाब बन गई है।
बताते चले कि ग्राम ईंटों में बाजार मे आरसीसी के किनारे की पाइप लाइन टूटी पड़ी है जिस की सुध लेने वाला भी कोई नहीं है। जिसके कारण प्रधान के घर के सामने की सड़क तालाब में तब्दील हो गई है जहां इस गर्मी के मौसम में भी लोगों को पैर गीले करके निकलना पड़ता है। इस सड़क से ग्राम नवादा, पिचोरा, पृथ्वीपुरा, धर्मपुरा, मजीठ आदि ग्रामों के लोग गुजरते हैं। जब वह इस सड़क को देखते हैं तो सरकार के विकास के दावे पर ठहाके मार कर हंसते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यो को कराने में निरंतर बढावा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं जगह-जगह काम भी कराया जा रहा है। मगर विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते ईंटो ग्राम में लोगों को सबसे अधिक परेशानी आने जाने में उठानी पड रही है। हालत यह है कि प्रधान के घर के पास से निकली सडक पर पानी भरने से तालाब में तब्दील हो गई है। जिस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों से आशा लगाते हुए अपील की है कि उक्त सडक निर्माण को अविलम्ब ठीक कराया जाये। जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को आने जाने में परेशान न हों।