Breaking News

UP में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसा पेश आया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। घटना उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की है। जानकारी के मुताबिक, हादसा कार और ट्रक के बीच हुआ। घटना हाफिसपुर थाना क्षेत्र के सोना पेट्रोल पंप के पास हुआ है। घटना के बाद चीख पुकार मचने लगी। चीखें सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे।

हादसे की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक, थाना हाफिजपुर के सोना पेट्रोल पंप के पास हाईवे-9 पर एक ट्रक खड़ा हुआ था। तभी मुरादाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था के कार ट्रक के अंदर घुस गई और कार सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों के कार में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकला। वहीं अभी लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि एक युवक के मोबाइल पर आए फोन के अनुसार वह अमरोहा का रहने वाला है, जो कि दिल्ली जा रहा था। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

Ambedkar Jayanti: विधायक ओपी श्रीवास्तव ने बस्तौली गांव में बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया माल्यार्पण

लखनऊ। डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ पूर्वी विधानसभा (Lucknow ...