तमिलनाडु। एटीएम से रुपये निकलते तो सभी ने देखा है। लेकिन अगर उसी एटीएम से रुपये की जगह सांप निकलना शुरू हो जाये तो शायद ही कोई उस एटीएम में दोबारा रुपये निकलने पहुंचेगा। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के कोयंबटूर Coimbatore में ठाणेरपंडल रोड के पास स्थित एक एटीएम में देखने को मिला। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक एटीएम के अंदर सांप बैठे होने की जानकारी होने के बाद आनन फानन में तुरंत सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया।
सांप निकले के बाद लोग
न्यूज एजेंसी द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो के मुताबिक सांप निकालने वाले ने पहले बड़ी ही सावधानी से एटीएम के पूरे सिस्टम को खोला। इसके बाद उसने उसके अंदर छिपे सांप को ढूंढना शुरू किया। काफी देर तलाशने के बाद सांप पकड़ने वाले ने एटीएम में छिपे बैठे सांप को पकड़ा, तब जाकर लोगों ने रहत की सांस ली। एटीएम के अंदर से सांप निकले के बाद लोग अभी भी एटीएम के अंदर जाने से डर रहे हैं।
#WATCH: PM Narendra Modi and Akshay Kumar’s interaction at 7 Lok Kalyan Marg (LKM) in Delhi. https://t.co/5FodYsR4ZN
— ANI (@ANI) April 24, 2019