Breaking News

अचानक आयी धूल भरी आंधी ने किया आम और गेहूं को नुकसान, बिजली और यातायात ठप्प

शाम को आयी आंधी से खेतों पर पड़ी गेहूं की लांक उड़ गई। इससे किसानों का नुकसान हुआ। आम की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा। आंधी की वजह से फ्लैक्स बोर्ड गिर गए। कुछ स्थानों पर…..

अछल्दा। रविवार की रात 7 बजकर 49 मिनट पर आई धूलभरी आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ। आंधी आने से रेलवे यातायात को वहीं पर कुछ देर के लिए रोक दिया गया। आंधी में गेहूं और आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा।

अचानक आयी धूल भरी आंधी ने किया आम और गेहूं को नुकसान, बिजली और यातायात ठप्प

आंधी के चलते बिजली आपूर्ति ठप्प

आंधी के चलते बिजली आपूर्ति ठप रही और देहात क्षेत्र में अधेरा पसरा रहा। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण भीषण गर्मी और मच्छरों से लोगों का बुरा हाल रहा। बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

शाम तक आंधी चलने का नहीं था आभास तक 

सुबह से भी मौसम में कोई बदलाव नहीं रहा। तेज धूप खिली रही और लोग पसीना-पसीना होते रहे। शाम को आयी आंधी से खेतों पर पड़ी गेहूं की लांक उड़ गई। इससे किसानों का नुकसान हुआ। आम की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा। आंधी की वजह से फ्लैक्स बोर्ड गिर गए। कुछ स्थानों पर पेड़ों की टहनिया तारों पर टूटकर गिर गईं। इसमें बिजली आपूर्ति बाधित रही। भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल रहा।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About reporter

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...