Breaking News

UP Panchayat Election: 164 सिंबल पर होगा चुनाव, शुरू हुई नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री, इस पद के लिए सबसे ज्यादा खरीद

चुनाव आयोग की तरफ से यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) के लिए 164 चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं. पंचायत चुनाव के उम्मीदवार इन चुनाव चिन्हों (Election Symbol) पर चुनाव लड़ सकेंगे. प्रधान पद के उम्मीदवार, ग्राम पंचायच सदस्य समेत दूसरे पदों के लिए अलग-अलग चिन्ह आवंटित किए गए हैं. एक उम्मीदवार एक ही चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल कर सकेगा.

 

चुनाव आयोग (Election Commission) ने 164 आवंटित चुनाव चिन्ह के साथ ही उनके सैंपल भी भेजे हैं. करीब 45 लाख बैलेट पेपर कानपुर भेजे जा चुके हैं. प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा 57 चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं. वहीं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 53 सिंबल आवंटित किए गए हैं. क्षेत्र पंचायत के लिए 36 सिंबल और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 18 चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं.

हर पद के लिए अलग चुनाव चिन्ह

प्रधान पद के लिए आवंटित चुनाव चिन्हों में कार, चारपाई, घंटी, गले का नेकलेस, चूड़ी, त्रिशूल, गदा, दरवाजा शामिल है. वहीं जिला पंचायत के लिए चुनाव चिन्ह में रेडियो, थर्मस, मछली, स्कूटर, टेलिविजन, सैनिक, लाउड स्पीकर, टेलीफोन और पिस्टल शामिल है. क्षेत्र पंचायत चुनाव के लिए तलवार, नारियस, गिल्ली-डंडा, पतंग, प्रेस, टेबिल फेन, गेंद, चिड़िया का घोंसला शहनाई शामिल हैं. वहीं ग्राम पंचात सदस्य पद के लिए केल, घड़ा, डमरू, ओखली, फरसा, शंख नल जैसे चुनाव चिन्ह हैं.

तीन अप्रैल से नॉमिनेशन शुरू

यूपी पंचायत चुनाव के लिए तीन अप्रैल से नॉमिनेशन शुरू होने जा रहे हैं. शनिवार से फॉर्म मिलने भी शुरू हो गए हैं. कानपुर में अब तक 1512 नॉमिनेशन फॉर्म बेचे जा चुके हैं. वहीं कल्याणपुर, चौबेपुर, बिधनू ब्लॉक में एक भी फॉर्म बिकने की खबर नहीं है. सबसे ज्यादा भीड़ जिला पंचायत और नोड्यूज फॉर्म लेने के लिए देखी गई. एक दिन में भी 68 फॉर्म बेच दिए गए. आज यानी कि रविवार के दिन भी फॉर्म की बिक्री जारी रहेगी.

About Ankit Singh

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...