Breaking News

शिक्षक विधायक का गर्मजोशी से हुआ स्वागत

बछरावां/रायबरेली। नव निर्वाचित शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के जनपद में प्रथम आगमन पर बछरावां में सैकड़ों शिक्षकों ने अपने जनप्रिय विधायक का फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पूर्व शिक्षक विधायक ने चुरुवा मन्दिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वागत से अभिभूत शिक्षक विधायक ने अपनी जीत को सभी शिक्षकों की जीत बताया।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक का समस्त शिक्षक हमारा अंग है। उसके अधिकार व सम्मान की रक्षा करना हमारा नैतिक धर्म है। वित्तविहीन शिक्षकों को सेवा सुरक्षायुक्त सम्मानजनक मानदेय दिलाना, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कराना उनका प्रथम लक्ष्य है। शिक्षकों ने उनके ऊपर जो विश्वास किया है, उस विश्वास को कभी टूटने नही देंगे।

इस अवसर पर माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी, विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, कोषाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह चौहान, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अंजू सिंह चौहान, जिला महासचिव योगिता सिंह, भगवान कुमार अवस्थी, अभिनव अवस्थी, अजय त्रिपाठी, रमेश वर्मा, आलोक वर्मा, राजीव मिश्रा, सुरेंद्र चौधरी, प्रेमचंद गुप्ता, विनीत कुमार, पवन यादव, महेश पाठक, सतीश तिवारी, प्रमोद शुक्ला, अशोक मिश्रा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. ब्रजेश सिंह, अजय सिंह, जगत बहादुर सिंह व सुशील शुक्ला सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

खेत पर गए किसान की हत्या, लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा, दो संदिग्ध हिरासत में 

बिधूना/औरैया। थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र के गांव समायन में एक किसान की हत्या का मामला सामने ...