Breaking News

एसपी ने एसएस पांडे को किया सम्मानित

रायबरेली। प्रदेश सरकार द्वारा आम जन मानस को यातायात के नियम का पालन करने तथा सड़क दुघर्टना को रोकने के उद्देश्य से नवम्बर माह में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान को गांव- गांव घर-घर तक जागरूक बनाने के लिए मीना मंच के माध्यम से आंन लाईन पेंटिंग स्लोगन प्रतियोगिता सुगम कर्ताओं के माध्यम से अभियान चलाया गया।

यातायात जागरूकता अभियान में मीना मंच की भागीदारी कराने से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक श्वलोक कुमार ने बालिका शिक्षा रिर्सोस पर्सन शिक्षक एसएस पाण्डेय को पुलिस लाइन में सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया। सभी के द्वारा मीना मंच की भागीदारी करने की सराहना की।

श्री पांडे ने बताया की पूरे जनपद में मीना मंच के दूऻरा पेंटिंग, रंगोली के माध्यम से गांव-गांव घर-घर तक हेलमेट लगाने-गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करने के लिए सुगम कर्ताओं द्वारा स्वंय भी चार्ट भी बनाएं गये। सम्मान के दौरान आकांक्षा गुप्ता, आशा मौर्या, सौदामिनी सिंह, अजिता सिंह, प्रतिज्ञा, प्रीति, रीमा कुमारी, गरिमा सिंह, शिखा मिश्रा, भारती सिंह, दिपाली रावत ने खुशी जताई है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं… एलडीए देगा कुछ अच्छे विकल्प, 12 प्रतिशत दाम घटेंगे

लखनऊ:  अगर आप राजधानी लखनऊ में आशियाने का सपना देख रहे हैं, तो एलडीए कुछ ...