प्रतापगढ़। जिले में जंगलराज कायम है, जिसके चलते यहां छात्राओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है। आज कालेज से घर जा रही कक्षा 10 की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई।
शहर कोतवाली अंतर्गत दहिलामऊ चांदमारी में घटित वारदात को अंजाम अज्ञात काली कार सवार बदमाशों ने तब दिया जब छात्रा कॉलेज से घर जा रही थी। जिस युवती का अपहरण हुआ है वो साकेत गर्ल्स कॉलेज में दसवीं की छात्रा (हनी रावत) बताई जा रही है। घर से कुछ दूरी पर सुनसान इलाके में कार सवारों ने घटना को अंजाम दिया।
युवती का शोर सुनकर जबतक लोग उसको जबरिया कार में घसीट रहे कार सवारों तक पहुंचते तबतक अपराधी कार समेत रफूचक्कर हो गए। सूचना पर सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट-विश्वजीत सिंह