Breaking News

खूब उड़ा अबीर-गुलाल हर दिल हुआ खुशहाल, 3 सालों बाद छात्रों ने जमकर खेला रंगो से

विद्यालय के छात्रों ने जमकर होली खेली। छात्रों के खेले गए रंगो से पूरा विद्यालय परिसर पटा था। लगभग 3 सालों बाद छात्रों ने खुलकर और जमकर रंगो से खेला। पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण होली खेलना संभव नहीं हो पाया था जो पिछले वर्षों की भी बची कसर को इस वर्ष पूरा कर लिया।

प्रयागराज। फाल्गुन की मस्ती और होली का रंग बुधवार को शम्भूनाथ इंस्टीट्यूट कैंपस में हर ओर देखने को मिला। खासकर बीटेक विभाग के बाहर तो होली को लेकर अलग ही उत्साह का नजारा दिखा।

विद्यालय के छात्रों ने जमकर होली खेली। छात्रों के खेले गए रंगो से पूरा विद्यालय परिसर पटा था। लगभग 3 सालों बाद छात्रों ने खुलकर और जमकर रंगो से खेला। पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण होली खेलना संभव नहीं हो पाया था जो पिछले वर्षों की भी बची कसर को इस वर्ष पूरा कर लिया।

छात्रों समेत अध्यापक कर्मचारी अन्य कर्मियों को भी इस उल्लास में सम्मिलित होते हुए देखा गया। आज से दूर दराज के छात्र अपने घरों को लौटने शुरू हुए जिससे पहले सभी छात्रों ने जमकर परिसर में होली खेली और एक दूसरे को बधाई दी।

About reporter

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...