लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों के साथ सड़क हादसे रुक नहीं रहे हैं। आए दिन सड़क हादसों में प्रवासी मजदूरों की मौत की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला महाराष्ट्र के यवतमाल का है।
जहां सोलापुर से झारखंड की ओर जा रही मजदूरों से भरी एक बस का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हैं।
बता दें कि स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस यवतमाल के आरणी तहसील में हादसे का शिकार हो गई है। बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर ही बस ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 मजदूर घायल हैं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रक सोमवार देर रात दुर्घटना का शिकार हो गया था, जिसमें सवार तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव अभियान चलाया था।