Breaking News

आसिम खान द्वारा भेजे गए कम्बल को माया देवी और अर्चना ने शिक्षाकर्मियों, बच्चों को भेंट कर किया सम्मानित

रूरा/कानपुर देहात। विद्यालय के बच्चों को सदैव मात्रत्व का अहसास कराकर अपने पन और प्यार से बच्चों का ख्याल रखने वाली शिक्षा कर्मचारियों और विशिष्ट बच्चों को उत्साहित करने के लिए पुखरायां निवासी समाज सेवी अधिवक्ता आसिम खान द्वारा रूरा में उपलब्ध कराए गए कम्बलों को अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी माया देवी और सरस्वती शारदा विद्या मंदिर झींझक की प्रधानाचार्य अर्चना ने शिक्षा कर्मचारियों और विद्यार्थियों को भेंट करके सम्मानित किया।


इस अवसर पर राज्य अध्यापक कैलाशनाथ पाल, सिठमरा चौकी के मुख्य आरक्षी अभय कुमार,आरक्षी रवींद्र कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी रूरा आई ए सिद्दीकी, ग्राम प्रधान लालाराम, अमित कुमार गुप्ता, रीतिका गुप्ता, जितेंद्र वर्मा ने शिक्षाकर्मियों और विशिष्ट बच्चों को बुके देकर उमा कान्ती, राम, रोशनी, केशकली, अंजली, कुषमा तथा बच्चों में लोहा पीटने वाले समाज से राखी और गुम हो चुके पिता के पुत्र दीपेश बुके देकर सम्मानित किया।

एसएसवीएम की प्रधानाचार्य अर्चना और खिलाड़ी मायादेवी ने कम्बल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर, सहायक अध्यापक नवीन कुमार दीक्षित, सहायक अध्यापक मायादेवी, अनुदेशक प्रियंका आदि की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...