Breaking News

बच्‍ची से रेप के अभियुक्तों को भीड़ ने थाने से खींच कर मार डाला

बच्ची से रेप के मामले में अरुणाचल प्रदेश में अभियुक्तों को भीड़ ने थाने से खींचकर मार डाला। हाल ही में पांच साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप और हत्या के मामले में भीड़ का गुस्‍सा देखने को म‍िला।

  • सीएम के आदेश के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है।
  • क्‍योंक‍ि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं होती है।

बच्ची से रेप के बाद गुस्से से बेकाबू हो गये लोग

अरुणाचल प्रदेश के तेजु शहर में 5 साल की बच्‍ची से रेप के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिसके बाद से वह बेकाबू हो गये। पुलिस ने हत्‍या के मामले में अभी दो लोगों संजय सोबोर (30) और जगदीश लोहर (25) को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक पर बलात्कार और हत्या का आरोप है, जबकि दूसरे पर इस पूरे मामले में साथ देने का आरोप था।

  • इस दौरान दोनों ही संदिग्धों को पुल‍िस ने रव‍िवार को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर द‍िया था।
  • उनसे इस पूरे मामले में पूछतांछ की जा रही थी।
  • लेकिन गुस्से से बेकाबू भीड़ ने दोनों को थाने से खींचकर मौत के घाट उतार दिया।

भीड़ ने आरोपियों के शवों को बाजार में फेंका

इस दौरान सोमवार 12 बजे के आसपास करीब एक हजार लोगों की भीड़ थाने में पहुंची और लॉकअप पर हमला कर दिया। पुलि‍स कर्मि‍यों ने भीड़ को रोकने का प्रयास क‍िया, लेक‍िन वह असफल रहे।

  • इसके बाद दोनों आरोपि‍यों की प‍िटाई कर उन्‍हें मौत की नींद सुला दी।
  • इसके बाद उनके शवों को बाजार में ही सड़क पर फेंक द‍िया।
  • मुख्‍यमंत्री पेमा खांडु ने मासूम की रेप व हत्‍या के मामले में दुख जताया।

आरोपियों ने बच्ची को क‍िडनैप कर रेप की बात कुबूल की

इतना ही नहीं उन्‍होंने इस पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश द‍िए हैं क्‍योंक‍ि क‍िसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं होती है। वहीं पुल‍िस ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 फरवरी को एक बच्ची का अपहरण हो गया था।

  • बच्ची का शव पांच दिन बाद एक चाय बागान से मिला था।
  • एक ने पुलि‍सि‍या पूछतांछ में बच्ची को क‍िडनैप कर रेप की बात कुबूल की था।

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...