Breaking News

एसडीपीआई के खिलाफ धन शोधन मामले में ईडी की छापेमारी; राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई

नई दिल्ली:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रतिबंधित ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के राजनीतिक संगठन ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एसडीपीआई) पर शिकंजा कस लिया है। ईडी ने न शोधन जांच के तहत गुरुवार को एसडीपीआई के करीब 12 स्थानों पर छापे मारे। संघीय जांच एजेंसी की ओर से एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को गिरफ्तार किए जाने के बाद यह छापेमारी की गई।

कहां-कहां छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में एसडीपीआई मुख्यालय सहित दो स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। केरल में एसडीपीआई मुख्यालय, तिरुवनंतपुरम, मलप्पुरम, आंध्र प्रदेश में नांदयाल, झारखंड में पाकुड़, महाराष्ट्र में ठाणे, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ और जयपुर में भी छापेमारी जारी है।

पीएफआई और एसडीपीआई संगठनों के बीच एक संगठित संबंध
ईडी ने दावा किया था कि दोनों संगठनों के बीच एक संगठित संबंध है। पीएफआई राजनीतिक दल (एसडीपीआई) के माध्यम से अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। पीएफआई के आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण उसे एक गैरकानूनी संगठन बताते हुए केंद्र सरकार ने सितंबर, 2022 में उसे प्रतिबंधित कर दिया था।

एसडीपीआई की स्थापना 2009 में हुई थी
एसडीपीआई की स्थापना 2009 में हुई थी। इसका मुख्यालय दिल्ली में है। इस पर पीएफआई का राजनीतिक मोर्चा होने का आरोप है। यह भारत निर्वाचन आयोग में एक राजनीतिक दल के रूप में भी पंजीकृत है।

About News Desk (P)

Check Also

‘सरकार नगा राजनीतिक मुद्दे के जल्द समाधान को लेकर चिंतित’, CM रियो बोले- गतिरोध जारी नहीं रह सकता

कोहिमा:  नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा कि राज्य सरकार और लोग नगा राजनीतिक ...