Breaking News

जबरन दुकानों को बंद कराने पर होगी कार्रवाई: एसएसपी

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार ने आठ दिसंबर 2020 को भारत बंद को लेकर बयान जारी करते हुये बताया कि फिरोजाबाद के व्यापारियों, दुकानदारों व नागरिकों सबको यही कहना है कि व्यापारी, दुकानदार आम नागरिकों आदि की दुकानें विभिन्न संगठनों द्वारा अगर जबरन बंद कराई जाती है तो उक्त सभी पुलिस को सूचना दें।

उन्होंने किसान संगठनों संग तमाम सामाजिक व राजनैतिक संगठनों से अपील की कि किसी भी व्यापारी नागरिक की दुकानें जबरन बंद न करायें। कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस व पीएसी फोर्स तैनात किया गया है। किसी भी तरह की जबरन बंद कराने की सूचना मिलने पर या तोड़ फोड़ आदि की जानकारी मिलने पर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस तरह से नवागत एसएसपी के निर्देशन में पुलिस अपने एक्शन मोड पर है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...