Breaking News

Samajwadi Chhatra Sabha : डिप्टी सीएम के आवास पर प्रदर्शन

इलाहाबाद। Samajwadi Chhatra Sabha (समाजवादी छात्र सभा) के कार्यकर्ताओं ने बनारस में हुए फ्लाईओवर हादसे के विरोध में डिप्टी सीएम केशव मौर्या के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Samajwadi Chhatra Sabha : डिप्टी सीएम केशव मौर्य अपने पद से इस्तीफा दें

बनारस में हुए फ्लाईओवर हादसे के विरोध में Samajwadi Chhatra Sabha समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम के आवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की तथा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के नेम प्लेट को कालिख से पोत कर अपना विरोध दर्ज कराया ।

समाजवादी छात्र युवजन सभा के कार्यकर्ताओं की मांग है कि फ्लाईओवर गिरने से बनारस में जो हादसा हुआ है उसका न्यायिक जांच हो और जो भी दोषी ठेकेदार या अधिकारी हो उस पर सरकार कार्यवाही करें। प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना है कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य अपने पद से इस्तीफा दें।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर हल्का बल प्रयोग भी किया। पुलिस ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को पैर से मारा तथा विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

रिपोर्ट- आलोक चतुर्वेदी

About Samar Saleel

Check Also

खेलों को बढ़ावा देना और युवा शक्ति को दिशा देना हमारी प्राथमिकता- वेद प्रकाश गुप्ता

  दो दिवसीय मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ अयोध्या। डा भीमराव अम्बेडकर राज्य ...