Breaking News

अभिनेता देव सिंह की घर वापसी से लोगों में उत्साह, मिलने के लिए दूर दूर से आ रहे प्रशंसक

इस कोरोना काल में शहर में बढ़ते मामलो से घबराकर शहर में बसे ज्यादातर लोग अपने अपने गाँव मे निवास कर रहे हैं।यही दृश्य हमारे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रही हैं l यहाँ भी बहुत से अभिनेता अभिनेत्रियां शहर से अपने अपने गाँव जा कर समय व्यतित कर रहे हैं।

इसी बीच भोजपुरी फिल्मो के मशहूर खल अभिनेता देव सिंह मुंबई से अपने गाँव बलिला आ गये हैं l जहाँ उनके घर वापसी से लोगों में हर्षो उल्लास का माहौल हैl खल अभिनेता देव सिंह से मिलने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ जुट रही है, लोग दूर दराज से मिलने आ रहे हैं। जो अभिनेता देव सिंह के व्यक्तित्व का वर्णन करते हैं।

खास बात ये भी रही की अभिनेता देव सिंह किसी को निराश भी नहीं कर रहे हैं। बात की जानकारी खुद उनके पीआरओ आर्यन पांडे ने दी हैं l देव सिंह के आने से गाँव में मानो त्यौहारो जैसा माहौल आ गया हो।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

हेल्थ टिप्स: गर्मी में पाचन संबंधी परेशानियों से बचना है तो इन चीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें, कई बीमारियों से मिलेगा बचाव

अक्सर गर्मियों के मौसम में तापमान बढ़ने की वजह से लोगों को तरह-तरह की समस्याएं ...