‘द वाइट टाइगर’ में बलराम हलवाई के रोल से लाइम लाइट बटोरने वाले अभिनेता आदर्श गौरव की तुलना फैंस और मीडिया ने इरफान से की, तो उन्होंने बोला कि मेरा और इरफान का कोई कम्पेरिजन नहीं होने वाले है। इरफान ने हॉलीवुड में कार्य करके जो स्थान बनाया है उसे कोई रिप्लेस्ड नहीं कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इरफान ने मीरा नायर की ‘द नेमसेक’ में अपने दमदार परफॉमेंस से दुनिया में एक अलग ही स्थान बना लिया, जो झाप्पा लाहिड़ी के उपन्यास पर आधारित थी। वहीं आदर्श ने भी ‘द व्हाइट टाइगर’ से ग्लोबली फेम हासिल की है, ये फिल्म भी अरविंद अडिगा के नावेल पर आधारित है, जिसे मैन बुकर पुरस्कार भी दिया जा चुका है।
हम बता दें कि आदर्श ने बोला कि इरफान सर के साथ मेरी तुलना होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, लेकिन उन्हें मैं या कोई और भी कभी रिप्लेस नहीं कर सकता है। ‘द व्हाइट टाइगर’ को 93 वें एकेडमी अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ एडाप्टेड स्क्रीनप्ले श्रेणी में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन ये अवॉर्ड ‘द फादर’ ने जीता।