Breaking News

बीएसएफ के एडीजी मुकुल गोयल संभालेंगे उत्तर प्रदेश के डीजीपी का पद, जानिए इनसे जुडी कुछ बातें…

उत्तर प्रदेश के DGP (Director General of Police) हितेश चंद्र अवस्थी (DGP HC Awasthi) के साथ आज कुल 21 अधिकारी रिटायर हो जाएंगे. इसमें यूपी काडर के 9 आईपीएस और प्रांतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारी शामिल हैं.

बीएसएफ के एडीजी मुकुल गोयल आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं. वह कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं.

मुकुल ने आईआईटी की पढ़ाई खड़गपुर से की. साल 1987 में वह भारतीय पुलिस सेवा में आए. मुकुल गोयल मेरठ में कप्तान और डीआइजी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं. पांच मई, 2002 से 24 सितंबर, 2003 तक वे मेरठ के एसएसपी रहे.

इसी के साथ आज नए डीजीपी का भी ऐलान किया जा सकता है.इसके अलावा कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं.माना जा रहा है कि यूपी के संभावित डीजीपी की लिस्ट में मुकुल गोयल का नाम सबसे आगे है.

About News Room lko

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...