अमेरिका में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। वाशिंगटन और ओरेगोन में भीषण गर्मी से करीब 12 लोगों की मौत हो गई है।वाशिंगटन राज्य प्राधिकारियों ने गर्मी के कारण 20 से अधिक लोगों के मरने की खबर दी है लेकिन संख्या में और बढ़ोतरी भी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तर पश्चिम पर अत्यधिक दबाव बढ़ने और मानव निर्मित जलवायु परिवर्तन को भयंकर गर्मी की वजह बताया है.
पश्चिमी वाशिंगटन, ओरेगन और ब्रिटिश कोलंबिया में तापमान कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन अंदरुनी क्षेत्रों में अब भी भीषण गर्मी कहर ढा रही है. कनाडा के दक्षिण अल्बर्टा और सस्काचवान और वाशिंगटन, ओरेगन, इडाहो और मोंटाना में गर्मी की चेतावनी जारी की गयी है.
गर्मी के चलते बिजली की मांग में भारी इजाफा हुआ है जिससे ब्लैक आउट का खतरा मंडराने लगा है। भारी मांग के चलते बिजली की कटौती करनी पड़ रही है। सिएटल और पोर्टलैंड में पारा लगातार 100 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा (37.7 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा) बना हुआ है। कनाडा में भी भीषण गर्मी से हालात बेहद खराब हो गए हैं।