औरैया। शुक्रवार को अपर जिला अधिकारी रेखा चौहान द्वारा शहर के कई इलाकों में पहुंचकर सफाई अभियान का जायजा लिया एवं नगर पालिका कर्मियों की मदद से साफ सफाई सुनिश्चित कराई।
उनके द्वारा नारायणपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। लोगों द्वारा की गई शिकायत को लेकर अपर जिला अधिकारी नगर पालिका के कर्मियों को लेकर नारायणपुर पहुंची थी।
उन्होंने वहां पर किए गए अतिक्रमण को हटाया और लोगों द्वारा कूड़ा डालने और अतिक्रमण करने पर 7 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। एडीएम रेखा एस चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि कल भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर