फ़िरोज़ाबाद में Rain storm से देर रात हुई तबाही के बाद कई बिजली के खंभे टूट गये। जिससे ग्रामीण अंचल की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। कई स्थानों पर पेड़ टूटकर गिरे तो कई लोगों के टीनशेड और छप्पर भी उड़ गये। प्राकृतिक कहर के बाद कई गांव अंधेरे में डूब गये। जिससे लोग रात भर अंधकार में रहे। वहीं बाहर खेतों पर रहने वाले लोगों ने भी अपनी जान बमुश्किल बचाई।
Rain storm, गेहूं की फसल को पहुंचा नुकसान![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/05/rain-storm-light-samarsaleel-300x169.jpg)
आंधी के बाद मूसलाधार बारिश होने से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ। कई ग्रामीणों के गेहूं की फसल खेतों से उड़ गई, तो खड़ी फसल खेत में ही गिरने काफी नुकसान हुआ। ग्रामीण अंचलों में कई विद्युत फीडरों की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई।
रिपोर्ट—फरमान बबलू
यह खबर भी देखें—Jharkhand nikay चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को किया साफ