अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बकरीद की नमाज के वक्त रॉकेट से हमला हुआ है. इस हमले से कितना नुकसान हुआ है, अभी इसकी जानकारी नहीं आई है. धमाका अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन के पास हुआ है.
माना जा रहा है कि यह हमला तालिबान की ओर से किया गया है जो अब काबुल के काफी नजदीक तक पहुंच गए हैं। यह रॉकेट हमला नमाज शुरू होने के ठीक बाद हुआ। सूत्रों ने बताया कि ये रॉकेट काबुल के परवान-ए-से जिले से फायर किए गए थे जो उत्तर की ओर स्थित है।
आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि ईद की शुरुआत के मौके पर राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाषण से पहले अफगानिस्तान की राजधानी में कम से कम तीन रॉकेट दागे गए. रॉकेटों को भारी किलेबंद ग्रीन ज़ोन में सुना गया, जिसमें राष्ट्रपति का महल और कई दूतावास हैं.
ये रॉकेट काबुल के बाग इ अली मरदान और चमन इ होजोरी इलाके में गिरे। ठीक इसी के पास अफगान राष्ट्रपति अशरफ घनी का महल स्थित है। इस बीच अफगान राष्ट्रपति ने कहा है कि अफगान लोगों को यह साबित करना होगा कि वे एकजुट हैं।