Breaking News

पति से विवाद के बाद पत्नी ने खाया जहर

औरैया। जिले के कस्बा बिधूना में किसी बात को लेकर पति से हुए विवाद के बाद महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिए जाने से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार शाम को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज दिन में कस्बा के मोहल्ला तिलक नगर निवासी सुखवेन्द्र सिंह यादव का अपनी पत्नी अंजलि से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद अंजलि ने जहरीला पदार्थ खा लिया, कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी।

अंजलि की हालत बिगड़ने पर पति व परिजनों उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। अंजलि की मौत की जानकारी होते ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कहा कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि सुखवेन्द्र यादव की आठ वर्ष पूर्व सहायल क्षेत्र के गांव हिम्मा पुर्वा निवासी अंजलि के साथ शादी हुई थी जिनके एक पुत्री आरोही है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...