Breaking News

आखिर कौन बनेगा देश का अगला राष्‍ट्रपति? बीजेपी इस उम्मीदवार पर लगा सकती है दांव!

देश में 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. ऐसे में बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए खोज शुरू कर दी है.29 जून को नामांकन की आखिरी तारीख होगी.

अब तक ये साफ नहीं पाया है कि राष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी का कौन उम्मीदवार होगा और विपक्ष किस चेहरे पर दांव खेलेगी. हालांकि कुछ ऐसे चेहरे हैं जिनके नाम पर चर्चा चल रही है.तमिलिसाई सुंदरराजन इस रेस में सबसे आगे हैं.

तमिलिसाई सुंदरराजन अभी तेलंगाना और पुडुचेरी की राज्यपाल हैं. उन्हें बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बना सकती है. डॉक्टर तमिलिसाई सुंदरराजन 61 साल की हैं. वे नाडर समुदाय की हैं. इतना ही नहीं वे राज्यपाल बनने से पहले तमिलनाडु बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

बीजेपी  की ओर से दूसरे मजबूत प्रत्याशी केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान हो सकते हैं. वे विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार की नीतियों के मुखर समर्थक रहे हैं. वह 1972-23 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं.

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...