Breaking News

आखिर क्यों नहीं प्रशासन को दिखता प्राइवेट ट्रामा सेंटर के बाहर लगने वाला जाम ?

फिरोजाबाद। शहर के प्राइवेट ट्रामा सेंटर के बाहर आये दिन जाम की समस्या रहती है जिस पर जिला प्रशासनिक किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है, आये दिन कहीं कोई गंभीर मरीज तो कहीं एम्बुलेंस भी फंस जाती है। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि इस समस्या से निदान को जिला प्रशासन द्वारा आखिर क्यों कोई कठोर कदम नहीं उठाया जा रहा है।

आज फिर एक एम्बुलेंस जो एक्सीडेंट में घायल मरीज को लेकर आयी थी काफी देर तक जाम में फंसी रही, वैसे ही हादसे में घायल मरीज को तुरंत उपचार दिलाना जरूरी होता है, लेकिन यहां का जाम किस हद तक किसके लिये खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं।

इस बारे में आम नागरिक प्रेम मोहन गुप्ता ने कहा अपने फायदे के लिये जाम लगाया जाता है, जो स्टैंड की जगह थी वहां दुकानें बेच दी गयी ट्रामा सेंटर द्वारा अब उन दुकानों के आगे जाम लगता है, नुकसान आते जाते वाहन चालकों का होता है। जाम में फंसने पर।

रिपोर्ट- फरमान बबलू

About Aditya Jaiswal

Check Also

शत्रु संपत्ति के फेर में फंसा आजम खां का ड्रीम प्रोजेक्ट, जौहर यूनिवर्सिटी पर इसलिए हुई कब्जे की कार्रवाई

रामपुर प्रशासन ने आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में स्थित शत्रु संपत्ति पर कब्जा लेने ...