Breaking News

नोडल अधिकारी बनने के बाद ओरैया पहुंचे कमिश्नर और आईजी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी निर्देश

ओरैया। प्रशासकीय नोडल अधिकारी बनने के बाद ओरैया पहुंचे कमिश्नर और आईजी ने पीडब्ल्यू गेस्ट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना वायरस को लेकर विशेष निर्देश दिए।

शासन द्वारा 18 मंडलों में नियुक्त किए गए आईजी मोहित अग्रवाल ओरैया के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बैठक के दौरान उपस्थित अधिअक्रियों को अधकारी द्वय आईजी मोहित अग्रवाल व कमिश्नर डॉ. सुधीर महादेव वोबड़े ने कहा है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए कोई भी रियायत नहीं की जाएगी। कोई भी व्यक्ति यदि किसी भी प्रकार का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा, लॉक डाउन का पालन औरैया जनपद के सभी जनपद वासियों को करना होगा। हमें कोरोना की जंग को जीतकर औरैया को ही नही बल्कि पूरे देश और प्रदेश को इससे बचाना है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से औरैया जनपदवासियों से लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

बैठक के दौरान औरैया जिलाधिकारी अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक सुनीति सिंह, अपरपुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ, बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप, अजीतमल क्षेत्राधिकारी कमलेश पाण्डे सहित जनपद के अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

आईआईटी बीएचयू में काव्य संध्या का आयोजन, कवि ज्ञानेंद्रपति ने बताया भाषायी समृद्धि का मार्ग

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में शुक्रवार शाम काव्य संध्या हुई। साहित्य अकादमी से पुरस्कृत कवि ज्ञानेंद्रपति ...